HealthNationalTop News

मार्च आते ही फिर से डराने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में दर्ज हुए इतने केस

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 18,711 नए मामले दर्ज किए गए। इस अवधि में 100 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोविड-19 के कुल मामले 1,12,10,799 हो गए हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 57 हजार 756 हो गई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 14,392 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,08,68,520 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं।

रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। फिलहाल, देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,84,523 हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH