इस्लामाबाद। पाकिस्तान में तैनात चीन के एक राजनयिक के ट्वीट ने वहां बवाल खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास के राजनयिक जेंग हेक्विंग ने चीन के मुस्लिम बहुल शिनजियांग की एक लड़की के डांस का वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था कि अपना हिजाब उठाओ, मुझे तुम्हारी आंखें देखनी है। जेंग हेक्विंग के इस ट्वीट के बाद से पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। लोग उनके इस ट्ववीट का जमकर विरोध कर रहे हैं। साथ ही उनसे माफ़ी की मांग भी की जा रही है।
"Off your hijab", cultural counselor of Chinese embassy to Pakistan, tweets a video of 'unveiled' Chinese woman dancing. After backlash, deletes it.
If you ask Pakistan govt about Uyghurs they'll tell you: Frankly, we don't know much about it. pic.twitter.com/W73NlX7UkU
— Naila Inayat (@nailainayat) March 7, 2021
लोगों का कहना है कि चीनी राजनयिक की यह हरकत इस्लाम विरोधी है और इमरान खान सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं बवाल बढ़ता देख चीनी राजनयिक ने अपना ट्वीट कर लिया है, लेकिन पाकिस्तान सरकार अभी भी इस पूरे मुद्दे पर चुप है।
इससे पहले भी चीन से जुड़े मामलों पर इमरान खान कुछ भी कहने से बचते रहे हैं। जब चीनी मजदूरों द्वारा पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की बेइज्जती की गई थी, तब भी इमरान खान चुप्पी साधे रहे थे।