लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के शिष्य की संदिग्ध परिस्तिथियों में शनिवार को मौत हो गई। घटना अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के मणिरामदास छावनी की है।
साधु का नाम हरिभजन दास था। वह 55 वर्ष के थे। साधु हरिभजन दास का गला धारदार हथियार से रेता हुआ था। साधु को पहले श्रीराम अस्पताल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया।
अयोध्या के क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के मुताबिक उन्हें सुबह मणिरामदास छावनी से सूचना मिली कि यहां के एक साधु ने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया है। वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल ले जाते समय साधु हरिभजन दास की मौत हो गई।