लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और दलितों के मसीहा कहे जाने वाले कांशीराम की आज 87वीं जयंती हैं। इस मौके सीएम योगी ने उन्हें नमन किया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, कुशल राजनीतिज्ञ, दलितों, वंचितों एवं शोषितों के ओजस्वी स्वर कांशीराम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को खागसपुर जिला रोपड पंजाब में हुआ। उनका निधन नौ अक्टूबर 2006 को हुआ। उनका पूरा जीवन बहुजन समाज को बढ़ाने में लगा रहा। वे अविवाहित थे। वोट हमारा, राज तुम्हारा, नहीं चलेगा का नारा भी उन्होंने दिया था।
बता दे कि पूरे भारत देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा के माध्यम से बाबा साहेब के मिशन को उन्होंने ही आगे बढ़ाया। उन्होंमे बहुजन समाज को एकत्र करने राजपाट दिलाने सम्पूर्ण जीवन के त्याग किया।