NationalTop NewsUttar Pradesh

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनोहर पर्रिकर को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। दो साल पहले आज ही के दिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हुआ था। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 63 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।

इस मौके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “जनप्रिय राजनेता, सरलता, शुचिता एवं सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री पद्म भूषण मनोहर पर्रिकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। जनसेवा और राष्ट्र उत्थान को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी को देशसेवा के लिए सदैव प्रेरित करेगा।”

बता दें की पर्रिकर हमेशा अपना जीवन सादगी से जीते थे। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की थी। गोवा का सीएम होने के बावजूद कई साल तक उन्होंने सीएम हाउस का इस्तेमाल नहीं किया था। वे अपने ही घर में रहते थे। सीएम रहते हुए पर्रिकर कई बार विधानसभा जाते समय सरकारी गाड़ी को छोड़कर स्कूटर का इस्तेमाल करते थे। इसके साथ ही वो बिना सुरक्षा के किसी भी टी स्टॉल पर खड़े होकर चाय पीते भी नजर आ जाते थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH