इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। चौथे टी-20 मुकाबल में शानदार अर्द्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को एकदिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
वहीं क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर भी सलेक्शन कमेटी ने भरोसा दिखाते हुए टीम में जगह दी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में खास प्रदर्शन नहीं करने वाले शुभमन गिल की टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
भारत को इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 23 मार्च को पुणे में खेला जाएगा। बता दें कि इस समय दोनों टीमों टी-20 सीरीज खेल रही हैं।
गुरूवार को खेले गए चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड अंतिम ओवर में हरा दिया था जिसके बाद 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। शनिवार को दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।