नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ मुहिम में भारत बड़ी भूमिका निभा रहा है। भारत जरूरतमंद देशों को बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन की खुराक मुफ्त में मुहैया करा रहा है। इसी कड़ी में भारत ने जमैका के लिए 8 मार्च को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक भेजी थी। इस खुराक के मिलने के बाद वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल से पीएम मोदी का आभार जताया है।
क्रिस गेल ने ट्वीट कर कहा पीएम मोदी और देश के नागरिकों का आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन को मेड इन इंडिया नाम से एक शानदार गिफ्ट बताया है।
इसके साथ ही जमैका के पीएम एंड्रयू होल्नेस ने कहा कि “मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कल दोपहर को, हमें भारत सरकार द्वारा गिफ्ट दी गई एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50 हजार खुराक की पहली खेप मिली। हम सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”