Top NewsUttar Pradesh

खुशखबरी, यूपी में जल्द होगी सहायक अध्यापक के 4000 पदों पर भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में जल्द ही सहायक अध्यापक के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ़ सतीश चंद्र द्विवेदी ने इस बात की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की मौजूदा मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों से इन 4000 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित 1133 पद भी खाली रह गए हैं।

अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण इन पदों को नहीं भरा जा सका है। इन पदों को मेरिट लिस्ट में शामिल अनुसूचित जाति (एससी) के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने न्याय विभाग से विधिक परामर्श मांगा है। परामर्श मिलते ही एक महीने के अंदर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH