मुंबई। बॉलीवुड कलाकारों का लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलना जारी है। रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, कार्तिन आर्यन और वरुण धवन के बाद अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
इस बीमारी की चपेट में आने के बाद आमिर खान होम क्वॉरंटीन में हैं और कोरोना के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। आमिर खान के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है।
आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया, ”आमिर खान कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वो फिलहाल अपने घर में होम-क्वारंटीन में हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। जो कोई भी शख्स हाल ही में उनके संपर्क में आया हो तो उन्हें भी एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट करा लेना चाहिए। आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया।