नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 737 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पांच लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।
इसी के साथ राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8769 हो गई। साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,09,443 हो गई। बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक पांच मौतों में से चार मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में तथा एक मरीज की मौत अयोध्या में हुई।
प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के 737 नये मामलों में से 220 मामले लखनऊ के हैं। राजधानी सहित जिन 16 जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसमें कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ, आगरा, बरेली, कासगंज, संभल, महोबा, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, हापुड़ व बलरामपुर शामिल हैं। प्रदेश में अभी तक 6.09 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 5.96 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अभी तक कुल 8,769 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 1.37 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। अब तक कुल 3.39 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।