नई दिल्ली। पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की खराब शुरूआत हुई है। शिखर धवन के बाद अब रोहित शर्मा भी 25 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं। इस समय भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं।
सैम कुरेन ने उन्हें आदिल राशिद के हाथों कैच आउट कराया। 37 के स्कोर पर टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा। रोहित के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए हैं।
रोहित शर्मा अच्छे लय में दिख रहे थे, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने भारत की पारी के आठवें ओवर में तीन चौके जड़े। रोहित ने रीस टॉप्ली के ओवर में ये चौके मारे। वहीं, कप्तान कोहली अभी भी क्रीज पर टिके हैं। बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने अपने नाम कर लिया था।