लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि होली सहित अन्य पर्वों व त्योहारों, पंचायत निर्वाचन तथा देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। कोविड-19 से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए इसके माध्यम से आमजन को संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए।
बैठक में सीएम योगी ने कोविड चिकित्सालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सा कर्मी, औषधि, मेडिकल उपकरण तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन का समुचित प्रबंध किया जाए।
कोरोना महामारी के देखते हुए उन्होंने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डों पर यात्रियों की सघन कोविड जांच करने के लिए कहा। साथ ही संक्रमित पाए जाने पर ऐसे व्यक्तियों के लिए क्वॉरंटीन की व्यवस्था करते हुए इनके इलाज का प्रबंध किए जाने का भी निर्देश दिया।