मुंबई। कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद भी बॉलीवुड एक्टर परेश रावल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। परेश रावल ने नौ मार्च को कोरोना की पहली डोज़ ली थी। उन्होंने वैक्सीन लेने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी भी दी थी।
परेश रावल ने ट्वीट किया, ‘दुर्भग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जांच करा लें।’ परेश के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, इसके साथ ही वो अभिनेता को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की भी हिदायत दे रहे हैं।
बता दें कि हाल फिलहाल में बॉलीवुड से कई एक्टर्स के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आई हैं। इन सितारों में मनोज बाजपेई, कार्तिक आर्यन, आमिर खान, आर माधवन, मिलिंद सोमन, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, निकी तंबोली, सिद्धांत चतुर्वेदी सहित कई अन्य के नाम शामिल हैं।