नई दिल्ली। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने अपना एक शानदार स्मार्टफोन Vivo X-60 लांच कर दिया है। इस फोन की प्री बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है, जबकि फोन की सेल भारत में 2 अप्रैल से शुरू होगी। इस फोन में 50 एमपी का कैमरा है जो अच्छी फोटो के शौकीनों के लिए एक शानदार फोन हो सकता है।
वीवो ने गुरुवार को भारत सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी फ्लैगशिप X-60 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन का लांच किए। इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 37,990 रुपये रखी गई है। नया X-60 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। यह 8 प्लस 128 जीबी और 12 प्लस 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 37,990 रुपये और 41,990 रुपये निर्धारित की गई है।
वहीं X-60 Pro और X-60 Pro Plus सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इन फोन में 12GB+256GB स्टोरेज दिया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 49,990 रुपये और 69,990 रुपये निर्धारित की गई है।