नई दिल्ली। म्यांमार में सेना के तख्तापलट के बाद से वहां के लोग इस फैसले का लगातार विरोध कर रह हैं। सेना के खिलाफ लोगों का सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी है।
शनिवार को म्यांमार की सेना ने जहां वार्षिक सशस्त्र बल दिवस के दिन परेड निकालकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, वहीं सड़कों पर खून की होली खेलकर कम से कम 114 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। देश के करीब 44 कस्बों और शहरों में सेना ने जमकर कत्लेआम मचाया।
मारे गए लोगों में कथित रूप से एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है जिसके घर में घुसकर सैनिकों ने उसे गोली मार दी। म्यांमार के सैनिकों ने मेइखतिला के आवासीय इलाके में गोलीबारी की। म्यांमार नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इस हिंसा में करीब 20 नाबालिग बच्चे भी मारे गए हैं।
यंगून में एक स्वतंत्र शोधकर्ता के मुताबिक सेना ने दो दर्जन से ज्यादा शहरों और कस्बों में आंदोलित लोगों के खिलाफ गोलीबारी की जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए. मरने वालों का अनुमानित आंकड़ा इससे पहले सेना की ओर से की गई गोलीबारी से ज्यादा है। बता दें कि 14 मार्च सेना की गोलीबारी में 74-90 लोगों की मौत हो गई थी।