लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में कार्डियोलॉजी अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुःख जताया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जनपद कानपुर के हृदय रोग संस्थान में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन द्वारा घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है व इस दुःखद दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति भी गठित की गयी है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।’
उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा, ‘पूर्व में सभी अस्पतालों की अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ किये जाने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों के क्रम में, अविलम्ब अभियान चला कर सभी अस्पतालों के अग्निशमन प्रबन्धों की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना किसी अन्य अस्पताल में न होने पाए।’
बता दें कि कानपुर में कार्डियोलॉजी अस्पताल के आईसीयू में आज सुबह आचानक आग लगने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मरीजों को आनन-फानन में खिड़की तोड़कर बेड समेत बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 100 अधिक लोग फंसे हुए थे। अस्पताल की पहली मंजिल में ये आग लगी थी। फिलहाल इन मरीजों को कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आग प्रथम तल पर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी है। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट का दावा है कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के शीशे तोड़ सारे मरीज निकाल लिए गए हैं। दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।