लखनऊ। देशभर में आज रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी इस पावन पर्व को सभी आम और खास लोग उत्साह से मना रहे हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की है।
मुख्यमंत्री ने कहा- ‘प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं। उत्साह और उमंग का यह पर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल का कारक बने। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि हम हर्षोल्लास के इस पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण नहीं बनने दें।’ सीएम योगी ने अपील की कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है ऐसे में सभी लोगों सावधानी बरतनी चाहिए।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार की तरफ से भी त्यौहारों को मनाने को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। गाइडलाइन्स में लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई है।