इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बाद अब वहां के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी कोरोना से ग्रसित हो गए हैं। बता दें कि दोनों ने हाल ही में चीन की बनी वैक्सीन ली थी।
अल्वी ने ट्वीट कर कहा, ”मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। अल्लाह सभी कोविड प्रभावितों पर रहम करे। मैंने वैक्सीन की पहली डोज ले ली थी, लेकिन दूसरे डोज के बाद एंटीबॉडी बनना शुरू होता है, जोकि अगले सप्ताह लगने वाला है। कृपया सावधानी बरतें।”
बता दें कि 20 मार्च को प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट किया हुआ है। पीएम इमरान खान के कोरोना संक्रमित होने से ठीक दो दिन पहले उन्हें भी चीन की कोरोना वैक्सीन लगाई थी। मालूम हो की पाक पीएम इमरान खान की पत्नी बेगम बुशरा बीबी भी कोरोना से संक्रमित हैं।