नई दिल्ली। भारतीय महिला टी20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। हरमन को चार दिनों से बुखार था और उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। इसके बाद उन्होंने सोमवार को कोरोना की जांच करवाई और उनका टेस्ट पॉजिटिव निकला। हालांकि वह अभी ठीक हैं और घर में ही खुद को क्वारंटीन किया हुआ है।
हाल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ और इरफान पठान भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी क्रिकेटर्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे।
इरफान हाल ही में इंग्लैंड के साथ हुई वन-डे सीरीज के दौरान पार्थिव पटेल और आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री भी कर रहे थे। इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा, ‘बिना किसी लक्षण के मैं कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को आइसोलेट करते हुए घर में ही क्वारंटीन कर कर लिया है। पिछले कुछ समय में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे आग्रह करता हूं कि वह अपना कोरोना टेस्ट कराएं। सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।