लखनऊ। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को सरकार ने वापस ले लिया गया हैं।
दरअसल, सेना के एक भगोड़े जवान ने सेना से चुराई गई एलएमजी मुख़्तार को बेच दी थी। इस मामले में यूपी एसटीएफ के वाराणसी यूनिट में तैनात तत्कालीन डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह मुख़्तार के खिलाफ पोटा के तहत कार्रवाई की थी। हालांकि शैलेंद्र की कार्रवाई के बाद तत्कालीन सरकार ने उनसे इस्तीफा ले लिया था और उनके ऊपर मुकदमा भी लिख दिया था।
दिसम्बर 2017 में योगी सरकार ने शैलेन्द्र सिंह के ख़िलाफ़ लगे मामलों को हटाने का फ़ैसला किया था। सरकार के इस फ़ैसले को अब कोर्ट की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि मुख्तार अंसारी फिलहाल पंजाब की जेल में बंद है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार को यूपी की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है।