HealthNationalTop News

कोरोना की दूसरी लहर ने देश में मचाया कोहराम, पिछले 24 घंटों में आए 72 हजार से ज्यादा केस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद इसके आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। 172 दिन बाद पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। लगातार आठवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं। यहीं नहीं रोज़ होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 459 मौतें हुई हैं। इसी के साथ देश में कोरोना से मरनो वालों की संख्या 1,62,927 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 72,330 नए कोरोना केस आए और 459 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 40,382 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 10 अक्टूबर को 74,383 केस आए थे। फिलहाल देशभर में 5,84,055 एक्टिव केस हैं। इस तरह से देखें तो एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि इस बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी इजाफा हुआ है। अब तक 6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की टीका लगाया जा चुका है।

बीते करीब छह महीनों में कोरोना का यह बड़ा आंकड़ा है। 10 अक्टूबर के बाद से केसों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन एक बार फिर से आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है और यह चिंता की वजह है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH