NationalTop NewsUttar Pradesh

केरल की चुनावी जनसभा में जमकर गरजे योगी, कहा- सिर्फ भाजपा जनता को विकास की सही राह दिखाने में सक्षम

त्रिवेंद्रम। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां कायमकुलम में गुरुवार को अपनी पहली चुनावी सभा में उन्होंने केरल पर शासन करने वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के साथ कांग्रेस व यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट(यूडीएफ) को जमकर निशाने पर लिया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केरल को जिन बुलंदियों को छूना चाहिए था वो कहीं न कहीं पिछड़ गया है। आज इसका प्रमाण है कि कोविड प्रबंधन में केरल सरकार का विफल होना। एलडीएफ और यूडीएफ ने सत्ता में आकर यहां परिवारवाद, भ्रष्टाचार,अराजगता को जन्म दिया। यही कारण है कि जनता के हित में यहां कोई काम नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एलडीएफ तथा यूडीएफ ने सत्ता में आकर यहां परिवारवाद, भ्रष्टाचार व अराजकता को जन्म दिया। इसी कारण यहां पर लम्बे समय से जनता के हित में यहां कोई काम नहीं हुआ। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिर्फ भाजपा ही भ्रष्टाचार, अराजकता तथा परिवारवाद मुक्त सरकार देकर जनता को विकास की सही राह दिखाने में सक्षम है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH