RegionalTop News

यूपीः योगी सरकार का बड़ा फैसला, 8वीं तक के स्कूल 11 अप्रैल तक रहेंगे बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद योगी सरकार ने कई सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिया है।

साथ ही सीएम योगी ने सभी आलाधिकारियों से कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने शुक्रवार को अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की और कोविड रोकथाम की रणनीति को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

मीटिंग में उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से किया जाए। फोकस टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, रेजिडेन्शियल स्कूल आदि में कोविड-19 की टेस्टिंग प्राथमिकता पर की जाए।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे पहले प्रदेशभर में एक से आठ तक सभी परिषदीय व निजी स्कूल चार अप्रैल तक बंद किया गया था। इस दौरान परीक्षाओं को लेकर छूट दी गई थी।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique