लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मंगलवार यानी आज अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है। 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी ने ट्वीट किया, भारतीय राजनीति को उदात्त लोकतांत्रिक, मानवीय एवं राष्ट्रीय मूल्यों से प्रदीप्त करने वाली भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी प्रतिबद्ध व समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में जनसंघ से निकले लोगों ने आज ही के दिन बीजेपी बनाई। वाजपेयी और लंबे अरसे तक उनकी परछाई रहे पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने मिलकर पार्टी को 1984 में दो सीट से 1998 में 182 सीटों तक ला खड़ा किया था।
साल 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लोकसभा में 282 सीटें हासिल कीं। वहीं, 5 साल बाद अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटें जीतीं और दोबारा सरकार बनाई।