City NewsTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

लखनऊ के बाद अब कानपुर और वाराणसी में भी लगा नाइट कर्फ्यू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब वाराणसी और कानपुर में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। लखनऊ में 8 अप्रैल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रत्येक दिन रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तु को लाने ले जाने पर छूट रहेगी।

हालांकि रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन,एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आ जा सकेंगे। हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। नाइट कर्फ्यू सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा।

वहीं कानपुर नगर में आज से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। जिला प्रशासन ने कोरोना के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए शहर में 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH