EntertainmentTop News

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुंबई। कन्नड बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस चैत्रा कोटूर ने गुरुवार को आत्महत्या की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चैत्रा ने अपने कोलार स्थित घर पर फिनायल पी ली जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टर्स के मुताबिक चैत्रा की हालत अब ठीक है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ससुराल पक्ष की वजह से यह कदम उठाया है। बता दें कि हाल ही उन्होंने बिजनसमैन नागार्जुन से संग सात फेरे लिए थे।

उनकी शादी की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी। न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अफसर ने बताया कि चैत्रा नागार्जुन के साथ कई साल से रिलेशनशिप में थीं। लेकिन नागार्जुन के घरवाले इस शादी को मामने के लिए राजी नहीं हैं और उन्होंने चैत्रा को घर में नहीं आने दिया।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique