RegionalTop NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने उठाया बड़ा कदम, अब 50 फीसदी कर्मचारी ही करेंगे ऑफिस से काम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए कई सख्त फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। लखनऊ में नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद अब राज्य सरकार ने  कोविड-19 के नए मामलों पर काबू पाने के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है।

योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब ऑफिस में 50 फीसदी लोग ही काम कर सकेंगे। हालांकि यह कैसे लागू किया जाएगा इसके लिए अभी कोई नियम तय नहीं किए गए हैं। राजधानी लखनऊ समते यूपी के कई जिलों में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में हर दिन 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

इसके अलावा देश में कोरोना की वजह से रोजाना मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस के वजह से 780 लोगों की जान चली गई।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique