लखनऊ। लखनऊ के मशहूर इतिहासकार योगेश प्रवीण अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार को उनका निधन हो गया। वो 82 वर्ष के थे। योगेश प्रवीण की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी।
आज सांस लेने में उन्हें दिक्कत हो रही थी। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए एम्बुलेंस को काल किया लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई। जिसके बाद परिजन उन्हें प्राइवेट वाहन से अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बता दें कि योगेश प्रवीण को लखनऊ के इतिहास का इनसाइक्लोपीडिया कहा जाता था। उन्होंने लखनऊ के इतिहास पर विशेष काम किया है। यहां की हर छोटी से छोटी बात की उन्हें जानकारी थी।