City NewsRegionalUttar Pradesh

नोएडा: कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने सदमे में आकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला घर के एक कमरे।में आइसोलेट थी। इससे वो डिप्रेशन में आ गई और ये कदम उठा लिया।

पुलिस ने बताया है कि मृतक महिला का नाम अर्चना है। वो  करीब 70 प्रतिशत जल चुकी थी। परिवार वालों के अनुसार कोविड की रिपोर्ट आने के बाद से महिला निराश थी। उसने बुधवार को भी अपने पति और दो बच्चों से बहुत कम बातचीत की।

पुलिस ने बताया है कि महिला का नाम अर्चना है और उनके पति जयप्रकाश शर्मा भारतीय वायुसेना में अधिकारी रह चुके हैं और अब रिटायर हैं। इनके दो बच्चें भी हैं। ये परिवार ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में राज एनक्लेव में रहता है।
=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH