IPL 2021Sports

सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए मुथैया मुरलीधरन

नई दिल्ली। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन को तबियत बिगड़ने के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि उनके सीने में अचानक दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है मुरली के हार्ट में ब्लॉकेज है। ऐसे में उनके हार्ट में स्टंट डाला जायेगा। हालांकि, अभी तक फ्रेंचाइज़ी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि मुरलीधरन आईपीएल 2015 से सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच हैं। उनके कार्यकाल के दौरान ही 2016 में हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH