मुंबई। राखी सावंत ने अपनी मां जया के कैंसर के इलाज के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके भाई, अभिनेता सोहेल खान को धन्यवाद दिया है। राखी सावंत ने इस बाबत एक वीडियो भी जारी किया है।
इस वीडियो में राखी सावंत अस्पताल में अपनी मां के पास मौजूद हैं। वो कह रही हैं- ‘आज मेरी मॉम का ऑपरेशन है। फाइनली, कैंसर का ट्यूमर निकाल दिया जाएगा। मैं बहुत खुश हूं।’ इसके बाद राखी की मां सलमान खान को धन्यवाद देते हुए बोलती हैं- ‘हम परेशान थे कि अब हमारे पास पैसा नहीं है तो हम क्या करेंगे, लेकिन भगवान ने हमारे लिए सलमान खान को फरिश्ता बनाकर जीवन में भेजा। वो मेरा ऑपरेशन करवा रहे हैं। उनका पूरा परिवार मेरे लिए खड़ा है। मैं सभी को धन्यवाद करती हूं।’
इसके बाद राखी कहती हैं- ‘थैंक्यू सलमान जी कि आपने आज मेरी मां की जान बचाई है। आपके कारण ही आज इतना बड़ा ऑपरेशन हो रहा हो। आपने हमे दुनिया का नंबर वन डॉक्टर दिया है। पूरे हिंदुस्तान के घर-घर में सलमान भाई और सोहेल भाई जैसा बेटा हो। मैं आपके पैरेंट्स को धन्यवाद करती हूं कि आप दोनों भाई हमारी फैमिली के लिए एंजेल बनकर आए।’