RegionalTop News

राजस्थान के बाड़मेर में कोरोना संक्रमित शख्स ने घर में फांसी लगाकर दी जान

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में एक कोरोना संक्रमित शख्स ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बाड़मेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के धने का तला इलाके की है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता भी कोरोना पॉजिटिव थे जिनकी देखभाल के लिए युवक अक्सर अस्पताल जाता था। इस बीच उसकी तबियत भी खराब हो गई। जांच में पता चला कि वो भी कोरोना पॉजिटिव है।

इसके बाद मंगलवार को खेताराम ने बाड़मेर शहर की पुराना जाटावास स्थित अपने मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतक कोरोना पॉजिटिव होने के चलते नगर परिषद की टीम को मौके पर बुलाया गया। यहां पर टीम ने पीपीई किट पहनकर शव को फंदे से नीचे उतारा और अंतिम संस्कार की कार्यवाही शुरू की।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH