नई दिल्ली। सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है। सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
अपने ट्वीट में येचुरी ने डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंटलाइन के स्वास्थ्य कर्मियों और सफ़ाई कर्मचारियों को शुक्रिया कहा है, जिन्होंने बेटे की सेहत को ठीक करने में मदद की। आशीष का इलाज गुड़गाँव के मेदांता अस्पताल में चल रहा था और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था. आशीष के परिजनों के अनुसार गुरुवार सुबह 5.30 बजे दो हफ़्तों के संघर्ष के बाद उनका निधन हो गया।
सीपीआईएम ने आशीष की मौत पर एक बयान जारी किया है। अपने बयान में पार्टी ने कहा है, ”सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के बेटे आशीष येचुरी के निधन से हमलोग बहुत दुखी हैं। पोलित ब्यूरो सीताराम और इंद्राणी, आशीष की पत्नी स्वाति और उनकी बहन अखिला के साथ खड़ी है।