IPL 2021Sports

आईपीएल: विराट और पडिकल की शानदार पारियों की बदौलत बैंगलोर ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया

मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर को ये मैच देवदत्त पडिकल और विराट कोहली ने अकेले अपने दम पर जिता दिया। देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) रन बनाए।

राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस सीज़न में आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि आरसीबी ने अपने शुरुआती लगातार चार मैच जीते हैं।

बेंगलोर के लिए पडिकल ने 52 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के लगाए। कोहली ने 47 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए। बेंगलोर की इस सीजन में चार मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ फिर से तालिका में टॉप पर पहुंच गया है। राजस्थान को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है और वह दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH