मुंबई। बॉलीवुड की ढेरों फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अमित मिस्त्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। अमित ने ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ’99’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘अ जेंटलमैन’ और हाल ही में आई ‘बैंडिट बंदिश’ नामक लोकप्रिय वेब सीरीज में भी काम किया था।
बॉलीवुड के नामी फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अमित ने एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अमित को ट्रिब्यूट दिया है। अशोक पंडित ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं बिखर गया हूं। यह विश्वास नहीं कर सकता। आज मेरे प्रिय दोस्ट और एक शानदार अभिनेता अमित मिस्त्री का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। अमित के जाने की कोई उम्र नहीं है। मेरे पास कोई शब्द नहीं है । उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ॐ शांति।
बता दें की अमित मिस्त्री तलाकशुदा थे जिनका तकरीबन 10 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। अमित मिस्त्री की मां इस वक्त रिश्तेदारों की मदद से अमित की अंतिम क्रिया के इंतजाम में जुटी हुई हैं।