Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ: बैकुंठधाम पर लगे लाशों के ढेर, चिताओं की कतार, दिल दहलाने वाला है वीडियो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ के हालात तो सबसे भयावह हैं। अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं, जिनको बेड मिल भी जा रहा है उनको आक्सीजन नहीं मिल पा रही है। आक्सीजन की कमी से बीते दिनों कई लोगों की मौत हो गई।

इस बीच लखनऊ के भैंसाकुंड स्थित बैकुंठधाम का नजारा दिल दहला देने वाला है। बैकुंठधाम शवों से पट गया है। यहां पैर रखने की भी जगह नहीं है। जहां नजर दौड़ाओ वहां लाशें ही लाशें है। एक के बगल एक लाश रखकर चिताएं जलाई जा रही हैं।

सामान्य दिनों में यहां शाम का नजारा काफी शांत होता था लेकिन इनदिनों यहाँ का नजारा देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। एक चिता जलती नहीं कि दूसरी आ जाती है। यहां 24 घंटे लाशों का आना लगातार जारी है। इतनी ज्यादा संख्या में लाशों के आने के कारण शवों को एक के बगल एक रखकर जलाना पड़ रहा है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर श्‍मशान घाट पर जलती च‍िताओं का ये वीडियो वायरल हो गया है। फेसबुक, व्‍हॉट्सऐप से लेकर ट्व‍िटर तक, हर जगह ये वीड‍ियो शेयर क‍िया जाने लगा।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH