Uttar Pradesh

प्रदेश में बेड्स एवं दवाई की उपलब्धता के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है: सुरेश खन्ना

लखनऊ। प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि कोरोना से बचाव एवं इलाज हेतु प्रदेश सरकार पूर्ण जागरूकता, सतर्कता, स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के माध्यम से कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिस समय कोरोना प्रारंभ हुआ था उस समय उत्तर प्रदेश में 100 टेस्ट की क्षमता नहीं थी। आज प्रदेश में 1 लाख से अधिक आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट हो रहे हैं तथा 2.25 लाख प्रतिदिन टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई गई है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक कुल 4 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। बेड्स एवं दवाई की उपलब्धता के लिये सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। ऑक्सीजन आपूर्ति बोकारो और हल्दिया से टैंकरों और ट्रेनों के माध्यम से करने के साथ ही 18 मेडिकल कॉलेजों में नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। 5000 जम्बो सिलिंडर एवं रेमडिसिविर की समुचित व्यवस्था की जा रही है। 60 हजार से अधिक कोविड बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ पूर्ण मनोयोग सेे कोरोना को पराजित करने में लगा हुआ है। मुख्यमंत्री प्रतिदिन मॉनिटरिंग करके शासन एवं जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हैं। प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 17 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें पहली डोज 97,83,416 लोगों को और द्वितीय डोज़ 20,00,464 लोगों को दी जा चुकी है। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को निःशुल्क वैक्सीनेशन की तैयारी है जिसके लिये 1 करोड़ वैक्सीन का आर्डर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कहा कि वर्तमान माहौल में लोग स्वयं भी सरकारी निर्देशों का अनुपालन जैसे मास्क का प्रयोग, फिजिकल डिस्टेंसिंग और अकारण घर से बाहर न निकल कर कोरोना की संक्रमण दर को कम करने में बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। प्रदेश सरकार हर स्तर पर प्रभावी पहल करके लोगों को जागरूक करके कोरोना से बचाने का उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वर्तमान परिस्थितियों में जनता के हित के लिए रचनात्मक सोच के साथ सहयोग न करके ये केवल समाचार पत्र और सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी से भय फैला कर जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि सरकार हर स्तर पर यथासंभव संसाधनों को उपलब्ध कराकर दूसरी लहर का मुकाबला करते हुए जनता को राहत पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH