नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी का निधन हो गया है। वह कोरोना पॉजिटिव थीं। मंगलवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 80 वर्षीय नर्मदाबेन अपने बच्चों के साथ शहर के न्यू रानीप इलाके में रहती थीं।
प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा, “कोरोना वायरस संक्रमण से तबियत बिगड़ने पर हमारी चाची नर्मदाबेन को करीब दस दिन पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।”
प्रह्लाद मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “उन्होंने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली।” उन्होंने कहा कि उनकी चाची के पति जगजीवनदास, प्रधानमंत्री के पिता दामोदरदास के भाई थे और उनकी कई साल पहले मृत्यु हो गई थी।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है। भारत में हर दिन 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते दिन 2,771 लोगों ने इस वायरस की वजह से दम तोड़ दिया।