नई दिल्ली। साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उन्हें कोरोना के हलके लक्षण हैं। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
अल्लू अर्जुन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” सभी को नमस्कार! मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।। मैंने खुद को अलग कर लिया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपना ख्याल रखें और अपना टेस्ट करा लें। मैं अपने सभी शुभचिंतकों और फैंस से अनुरोध करता हूं कि वे चिंता न करें क्योंकि मैं इलाज करवा रहा हूं। घर रहें, सुरक्षित रहें। ”
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।