लखनऊ। कोरोना जैसे पत्रकारों पर कहर बनकर टूट पड़ा है। बीते दिनों में कई पत्रकारों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। अब एक और युवा पत्रकार को कोरोना ने लील लिया है। न्यूज़ चैनल सहारा की एंकर निकिता तोमर की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। मंगलवार को उन्होंने अंतिम साँस ली।
इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवा पत्रकार अंकित शुक्ला की भी कोरोना से मौत हो गई थी। वह दैनिक जागरण में कार्यरत थे।
कोरोना से ग्रसित होने के बाद उनका लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम अंतिम सांस ली। अंकित सुल्तानपुर रोड पर रहते थे। वे सन्मवाद सूत्र थे। उनकी उम्र महज 35 साल थी।