Top NewsUttar Pradesh

यूपी: बरेली के नवाबगंज से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से निधन

लखनऊ। यूपी के बरेली के नवाबगंज क्षेत्र से बीजेपी व‍िधायक केसर स‍िंह गंगवार कोरोना से जंग हार गए। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका नॉएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

वह यूपी और बीजेपी के तीसरे विधायक हैं, जिनका कोरोना की दूसरी लहर में अब तक निधन हो चुका है। इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ पश्चिम सीट से भाजपा विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव और औरैया से भाजपा के सदर विधायक रमेश दिवाकर का भी कोरोना से निधन हो चुका है।

दरअसल प‍िछले द‍िनों व‍िधायक केसर स‍िंह कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे, पर‍िवार ने उनका बरेली में इलाज शुरू कराया मगर बेहतर इंतजाम नहीं म‍िल पाने से उनकी त‍ब‍ितयत ब‍िगड़ती जा रही थी। उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH