City NewsTop NewsUttar Pradesh

यूपी के वरिष्ठतम IAS दीपक त्रिवेदी का कोरोना से निधन

लखनऊ। यूपी के वरिष्ठतम आईएएस दीपक त्रिवेदी का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया। वह उत्तर प्रदेश आइएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे, जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उन्होंने गुरुवार सुबह अंतिम सांस ली।

उधर, उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मूलत: राजस्थान के भरतपुर के निवासी दीपक त्रिवेदी की सेवा का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त होना था। रिटायरमेंट से एक दिन पहले ही उनका निधन हो गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH