IPL 2021Sports

आईपीएल 14 : हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सनराइजर्स के लिए मनीष पांडे ने 46 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 61 रन की पारी खेलने के अलावा वार्नर (55 गेंद में 57 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की, जिससे टीम तीन विकेट पर 171 रन बनाने में सफल रही। केन विलियमसन (10 गेंद में नाबाद 26) और केदार जाधव (चार गेंद में नाबाद 12) ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे टीम ने अंतिम आठ ओवर में 89 रन जोड़े।

चेन्नई के रितुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 75 और फाफ डु प्लेसिस ने 56 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 3 विकेट झटके। चेन्नई की चेन्नई की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ फिर से टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। हैदराबाद की छह मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम दो अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH