नई दिल्ली। आज तक के सीनियर एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। बताया जा रहा है कि उन्हें शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई।
वहीँ, सीएम योगी ने रोहित सरदाना के निधन पर शोक जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है। वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
रोहित सरदाना के निधन पर स्मृति ईरानी ने शोक जताया. उन्होंने लिखा, ”पत्रकारिता जगत के प्रतिभावान और लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. ॐ शांति.”