नई दिल्ली। बिहार के सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन हो गया है। वो कोरोना से संक्रमित थे। इससे पहले पिछले साल सितंबर में उनके पिता शेख मोहमद हसीबुल्लाह (90 वर्ष) का निधन हो गया था।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद मोहम्मद शहाबुद्दीन को चिकित्सीय निगरानी और समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था। पिछले मंगलवार की रात उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गुरुवार देर शाम उनकी तबीयत काफी अधिक बिगड़ गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलाज के क्रम में शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।