IPL 2021Sports

आईपीएल: पोलार्ड के तूफ़ान में बही चेन्नई, मुंबई ने चार विकेट से हराया

नई दिल्ली। कायरान पोलार्ड की 34 गेंदों पर 87 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई ने चेन्नई को चार विकेट से हरा दिया। मुम्बई को अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए 8 रन बनाने थे। पोलार्ड ने 5वीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे मुंबई ने अंतिम गेंद पर पोलार्ड के पराक्राम की बदौलत छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुंबई की सात मैचों में यह चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। चेन्नई को सात मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम 10 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर कायम है। मुंबई के लिए कारयन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर छह चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

उनके अलावा क्विंटन डीकॉक ने 38, कप्तान रोहित शर्मा ने 35, क्रुणाल पांड्या ने 32 और हार्दिक पांडया ने 16 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सैम करन ने तीन और शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा तथा मोईन अली ने एक-एक विकेट लिए।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH