Entertainment

शूटिंग के दौरान सिंगर ने नहीं किया कोरोना नियमों का पालन, गिरफ्तार

चंडीगढ़। कोरोना नियमों के उल्लंघन करना मशहूर पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को भारी पड़ गया। नियम तोड़ने के आरोप में शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामला पटियाला जिले के बनूर का है।

यहां गिप्पी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उनपर आरोप है कि शूटिंग के दौरान उन्होंने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने यह भी बताया कि बाद में गिप्पी को जमानत पर छोड़ दिया गया।

इस मामले में गिप्पी के अलावा फिल्म क्रू के कुछ अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था। सभी को बेल पर छोड़ दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बनूर गांव में शूट‍िंग साइट पर लगभग 100 लोग जुटे थे, जबकि वहां वीकेंड लॉकडाउन लगा है।

वीकेंड लॉकडाउन को तोड़ने के आरोप में ही गिप्पी और फिल्म क्रू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिप्पी के ख‍िलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत बनूर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH