नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। साहा के अलावा दिल्ली के सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा भी कोविड वायरस की चपेट में आ गए हैं।
एक दिन पहले ही केकेआर के दो खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद आरसीबी और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबला टालना पड़ा था.
बीसीसीआई ने हाल ही बायो बबल के नियम और कड़े कर किए थे। खिलाड़ियों के हर पांच दिन में कोरोना टेस्ट की बजाए समय सीमा दो दिन कर दी थी और आईपीएल का हर दो दिन में कोरोना टेस्ट कराने की बात कही थी। बीसीसीआई ने इसके साथ ही खिलाड़ियों के होटल के बाहर खाना मंगाने पर भी रोक लगा दी थी।