मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एडिटर अजय शर्मा का निधन हो गया है। वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे। अजय पिछले दो हफ्ते से नई दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती थे। उनका निधन मंगलवार रात 1.00 से 2.00 बजे के बीच हुआ है। अजय शर्मा अपने पीछे पत्नी और 4 साल का बेटा छोड़ गये हैं।
अजय ‘जग्गा जासूस’, ‘लूडो’, ‘प्यार का पंचमामा 2’, ‘इंदू की जवानी’, ‘कारवां’, ‘हाई जैक’, ‘क्रुक’ जैसी तमाम फिल्मों के में एडिटिंग का काम कर चुके हैं। इसके अलावा अजय ने फिल्म बर्फी, ये जवानी है दिवानी, अग्निपथ, काई पो चे, लाइफ इन ए मेट्रो, गोरी तेरे प्यार में, आई हेट लव स्टोरीज और द डर्टी पिक्चर में बतौर असिस्टेंट एडिटर काम किया था।
बता दें कि अजय के निधन से 10 दिन पहले निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट कर ऑक्सीजन बेड के लिए मदद की गुहार लगाई थी। उनके ट्वीट के मुताबिक कोरोना संक्रमित अजय शर्मा का ऑक्सीजन लेवल उस वक्त 83 तक पहुंच गया था।