Nationalमुख्य समाचार

एनएसजी के ग्रुप कमांडर की कोरोना से मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले चुका है। देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 4 लाख 12 हजार 262 नए केस सामने आए हैं जबकि 3,980 लोगों की मौत हो गई। इस बीच एनएसजी के एक वरिष्ठ कमांडर की भी कोरोना से मौत हो गई है।

ग्रुप कमांडर (समन्वय) 53 वर्षीय बीके झा को कोरोना संक्रमित होने के बाद ग्रेटर नोएडा के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अधिकारियों के अनुसार पिछली रात उनकी स्थिति बहुत तेजी से बिगड़ी और वो इससे संभल नहीं सके। बाद में उनकी मौत हो गई।

झा बीएसएफ कैडर के 1993 बैच के अधिकारी थे। वह बिहार के रहने वाले थे। 2018 में प्रतिनियुक्ति पर वह एनएसजी में शामिल हुए थे।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH